बदायूं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में निरंतर दस दिनों से चल रहे समर कैंप में आज तक बच्चों को शैक्षणिक (Scholastic) और सह–शैक्षणिक (Co-Scholastic) दोनों प्रकार की विविध गतिविधियाँ करवाई गई हैं। इस कैंप में कला, मूर्ति कला,संगीत, नाट्य, वैज्ञानिक प्रयोग, खेलकूद, योग एवं अन्य रचनात्मक कार्यशालाएँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जैसे ही समर कैंप अपने अंतिम चरण में पहुँचा, सभी शिक्षक और विद्यार्थी अंतिम आयोजन को भव्य बनाने में जुटे हैं। इस समापन समारोह का नाम ‘कॉन्टेंटो एल वेरनो 5.0’ रखा गया है, जो कि 30 मई 2025 को शाम 5:00 बजे संपन्न होगा। स्कूल के वित्त निदेशक आशिष सक्सेना ने बताया कि इस बार समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह मौजूद रहेंगे। समारोह के दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर छात्रों का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में सभी शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएँ मिलकर तैयारी में जुटे हुए हैं, ताकि 30 मई की शाम को एक अद्वितीय और यादगार उत्सव का आयोजन हो सके।