बरेली। डी जी इंफ़्रा ग्रुप के तत्वाधान में श्री राम मूर्ति स्मारक क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बरेली कॉर्पोरेट लीग में आज दो मैच खेले गये।जिसमें पहला मैच एक्सप्लोर इलेवन व आर सी सी के मध्य खेला गया। जिसमे आर सी सी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एक्सप्लोर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक यादव के 24 व रविंद्र कुमार के 34 रनों की मदद से 20 ओवर में 143 रनों का लक्ष्य आर सी सी के समक्ष रखा। आर सी सी क़ी ओर से इमरान रज़ा ने 4 व दीपक ने 2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर सी सी क़ी टीम ने सुमित सोनकर के 57 व आसिफ रज़ा के 18 रन की मदद से 20 ओवर में 125 रन पर आल आउट हो गयी। एक्सप्लोर इलेवन ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया। एक्सप्लोर इलेवन की ओर से शिव ने 3 व ऋषि सागर ने 2 विकेट लिए।शिव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच इलाइट इलेवन व किंग्सलेयर के मध्य खेला गया।जिसमे किंग्सलेयर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में इमरान नियाज़ी के 81 रन,राहुल कपूर के 56 रन व कैलाश बिष्ट के 24 रनों की मदद से 206 रन बनाये।इलाइट इलेवन की ओर से म स्तफा, विशेष,विक्की व पवन ने 1-1 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलाइट इलेवन ने फरहान के 47 रन व मुस्तफा के 34 रन की मदद से 18.4 ओवर में 149 रनों पर ढेर हो गयी।किंग्सलेयर ने यह मैच 57 रनों से जीत लिया। राहुल कपूर व आकाश ने 3-3 विकेट लिए।राहुल कपूर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर एस आर एम एस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ,रजत मेहरोत्रा,जगदीश जी,शशांक रस्तोगी, रियाज़ अफरीदी,शुभम कौशिक,अतुल यादव,ज़हीर उद्दीन आदि उपस्थित रहे। आज के मैच के अंपायर संदीप पाल व पिंटू सिंह थे तथा स्कोरिंग अनूप गुप्ता ने की। कल का मैच पहला डी जी इंफ़्रा व एक्सप्लोर इलेवन तथा दूसरा मैच ज़ारिया कलेक्शन व आर सी सी के मध्य खेला जायेगा।