सहसवान। गुरुवार को नगर के मो0 जहांगीराबाद में एसडीएम ज्योति शर्मा ,नायव तहसीलदार विकास कुमार ,एमओआईसी डॉ0 इमरान हसन सिद्दीकी ने घर घर पहुँचकर कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगबाने हेतू लोगों को जागरूक किया । एसडीएम ज्योती शर्मा ने कि किसी तरह की अफवाहों से बचे और इस जानलेवा बीमारी को हराना है तो वेक्सीनेशन कराना है वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है अपनी बारी आने पर वेक्सीन अवश्य लगवाएँ । दुकानदारो महिलाओं को समझाते हुए उन्हे वेक्सीन से होने वाले लाभ के बारे मे बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया को झजकोर कर रख दिया सेकड़ों जिंदगियाँ काल के गाल मे समा गई । सभी मोहल्ले वालों से अपील है जीवन अनमोल है कोरोना वाइरस से बचाने के लिए वेक्सीनेशन अवश्य कराएं एसडीएम ,स्वास्थ्य कर्मी ,तहसील प्रशासन , आशाएं, निगरानी समिति के सदस्य सहित तमाम कर्मचारी दिन रात एक कर लोगों के जीवन को इस जानलेवा बीमारी से बचाने हेतू अपने काम को अंजाम दे रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे है कि अपनी बारी आने पर वेक्सीन अवश्य लगवाएँ । एमओआईसी डॉ0 इमरान हसन सिद्दीकी ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन को ज्यादा से ज्यादा लोग लगवाएं उन्होंने वैक्सीन के बारे में पूर्ण जानकारी दी कि किसी के बहकावे में ना इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे ।