बिल्सी। दर-दर की ठोकरें खा रहे वृध्द दंपति को आज कोतवाली पुलिस ने इलाज कराने के बाद बांस बरोलिया स्थित आश्रम को भेजा है। बिल्सी पुलिस द्वारा पेश की गई मानवीय संवेदना की सीओ अनिरुध्द सिंह ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है। सीओ ने बताया कि नगर के मोहल्ला संख्या छह में गौशाला रोड पर ईट भट्टे की लेवर के लिए बनी कट्टी कोठरी में दो वृद्ध लोग रह रहे थे। जिन्हें खाना तक नहीं नसीब नहीं हो पा रहा था। जब इसकी सूचना उन्हे मिली तो उन्होने कस्बा इंचार्ज केपी सिंह तत्काल वृद्धों से मिले। सबसे पहले दोनों वृध्दों को खाना खिलाया तथा उनके शरीर पर जख्म हो रहे थे। इसलिए उन्हें बिल्सी सीएचसी पर इलाज के लिए ले जाया गया। उसके बाद बांस बरौलिया के वृद्धा आश्रम पर पहुंचाया। पुलिस के इस मानवीय चेहरे से नगर में सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कस्बा इंचार्ज कृष्णपाल सिंह समेत पुलिस की जमकर प्रशंसा की है। सीओ ने कहा कि वृद्धों की मदद जरुर करनी चाहिए। यह दिन जीवन में सभी के सामने आएगें। इसलिए लोगों को उनके प्रति मानवीयता रखनी चाहिए।