बरेली। कांग्रेस में आज खुशी की लहर दौड़ गई जब अजय शुक्ला को पीलीभीत जिले के संगठन सृजन अभियान का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाने की घोषणा हुई। इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित ग्रीन हवेली हॉल में अजय शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि अजय शुक्ला को कोऑर्डिनेटर बनाए जाने से न केवल पीलीभीत को लाभ होगा, बल्कि बरैली का भी सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अजय शुक्ला की पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखते हुए ही पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेत्री संगीता कोशल ने भी अजय शुक्ला की तारीफ करते हुए कहा कि वे पुराने और समर्पित कांग्रेसी हैं, और उनकी नियुक्ति से पीलीभीत में संगठन को मजबूती मिलेगी। इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित राज शर्मा,पारस शुक्ला, संगीता कौशल, पप्पू सागर, डॉ. सर्वत हुसैन हाश्मी, सुरेंद्र सोनकर, धर्मेश कौशल, फिरोज खान, अफजाल हुसैन अंसारी, ईश्वरण मौर्या और काशिम, अमित कश्यप,नशीर अब्बाशी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।