बदायूं। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में स्नातकोत्तर के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिकी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। एमए अंतिम वर्ष समाजशास्त्र एवं अंग्रेजी विषय के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिकी परीक्षा अर्थात वायवा 16 मई को 10:00 से प्रारंभ होगी। वहीं एमए अंतिम वर्ष राजनीति विज्ञान , इतिहास, उर्दू तथा एमकॉम अंतिम वर्ष की मौखिकी परीक्षा 17 मई शनिवार को 10 बजे से प्रारंभ होगी। यह सूचना देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया है कि सम्बंधित विषय के परीक्षार्थियों को विषयवार निर्धारित तिथि को पूर्वाहन 10 बजे राजकीय महाविद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थित परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।