बरेली। तेजी से आ रही मोटरसाइकिल ने आगे चल रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी जिससे आगे चल रही बाइक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई और उसे पर सवार दो लोग घायल हो गए एक को नाजुक हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। भमोरा थाने के गांव सिंहा निवासी 28 वर्षीय मोनू पुत्र सतीश कुमार को बीती रात इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि मोनू पुत्र सतीश कुमार कल अपने साढ़ू सतीश के साथ अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव गेनी स्थित अपनी ससुराल गया था । ससुराल से गुरुवार की सुबह को दोनों अपने घर वापस लौट रहे थे लेकिन रास्ते में ही जब उनकी बाइक मझगवां गांव के पास पहुंची तभी पीछे से आ रही है तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे बाइक बेकाबू हो गई और उसे पर बैठे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े मोनू उसके साडू सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए और सतीश को मामूली चोटे आई मोनू गम्भीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाली बाइक फरार हो गई , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मझगांवा सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। घर वालों ने गंभीर रूप से घायल मोनू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां उसकी हालत खतरे में बताई जाती है।