उझानी।बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर जिला ओलम्पिक संघ व गूँज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति के तत्वाधान में एक पैदल चाल दौड़ का आयोजन किया।इस दौड़ में जिले के पचास बालक-बालिका खिलाड़ियो ने भाग लिया। कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा नेत्री करूणा सोलंकी ने सीटी बजाकर किया।पैदल चाल दौड़ महात्मा गाँधी पालिका इंटर कालेज की फील्ड से शुरू होकर घंटाघर चौराहे से पंजावी कालोनी होते हुए स्टेशन रोड स्थित प्रदीप ज्वैलर्स पर समाप्त हुई।पैदल चाल दौड़ में बालक विजयी प्रतिभागी में गुडडू पाल प्रथम,सुनीत द्वितीय व सर्वेंद्र यादव तृतीय स्थान पर रहे वहीं बालिकाओ में करिशमा शर्मा प्रथम,साक्षी मथुरिया द्वितीय,स्वास्ती यादव तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के समापन व पुरुस्कार वितरण पर मुख्य अतिथि गूंज के संरक्षक प्रदीप गोयल ने खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया।इस अवसर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजन मैंदीरत्ता ने सभी खिलाडियाे को रेस में शामिल होने पर उनकी हौसला अफजाई की।इस मौके पर अतिथि के तौर पर आभा गोयल,कोच चाँद मौहम्मद,राजकमल गुप्ता,जिला पीटीआई रामदास यादव,गूँज उपाध्यक्ष इकबाल अहमद,गूँज खेल प्रभारी मनोज यादव आदि मौजूद रहे।