बरेली। संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा गुलजार मेंशन मार्केट पर जो धरना चल रहा था वह लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा ,कल चौथे दिन शाम को सिटी मजिस्ट्रेट ,सी ओ पंकज श्रीवास्तव धरना स्थल पर आए थे और जिलाधिकारी से बात कर पांचवे दिन सुबह संयुक्त व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की मुलाकात की जानी सुनिश्चित की थी । बुधवार को सुबह संयुक व्यापार मंडल के प्रतिनिधि शोभित सक्सैना अनिल अग्रवाल विशाल मेहरोत्रा ,रामकृष्ण शुक्ला , दानिश जमाल , राजकुमार राजपूत, दीपक द्विवेदी ,और पीड़ित व्यापारियों के साथ जिला अधिकारी से सभागार में मुलाकात बीडीए द्वारा किए गए सारे घटनाक्रम को दस्तावेज के साथ साक्ष्यों के साथ समझाया, समझने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रशासन के साथ मीटिंग कर निर्णय लेने की बात कही गई उसके बाद व्यापारी पुनः धरना स्थल पर रवाना हो गए और जो शव यात्रा निकाली जानी थी उसकी तैयारी में लग गए करीब 1:30 बजे सिटी मैजिस्ट्रेट राजीव शुक्ल द्वारा फोन कर सूचना दी जाती है कि वह धरना स्थल पर आ रहे हैं और करीब 1:30 बजे वह धरना स्थल पर आए उनके साथ सीओ पंकज श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी भी थे उनके द्वारा जिलाधिकारी की मीटिंग में व्यापारियों द्वारा जो मांग की गई थी वह मान ली गई और राष्ट्र हित को सर्वोपरि में 10 दिनतक धरना स्थगित करने का समय प्रशासन द्वारा व्यापारियों से मांगा गया और 10 दिन तक धरना स्थल से किसी प्रकार की कोई सामग्री या कोई भी समान नहीं उठाया जाएगा ( यथा स्थिति) यह मांग भी मान ली गई। व्यापारियों द्वारा प्रशासन से कहा कि 10 दिन के अंदर अगर निस्तारण नहीं होता है तो पुनः 10 दिन के बाद जो कार्य आज व्यापारियों को करना था वह फिर से शुरू किया जाएगा। आज पीलीभीत से आए हुए व्यापारियों में शैली अग्रवाल, बरेली से कुमार गौरवशर्मा, अमर जीत सिंह बक्शी, अमरप्रीत सिंह एकांश गुप्ता लक्ष्य अग्रवाल मनजीत सिंह प्रतीक मिश्रा जीतू देवनानी परविंदर पाल सिंह , दीपक द्विवेदी आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।