जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा-2025 को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का किया निरिक्षण
बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा-2025 को सकुशल और शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का निरिक्षण किया। जनपद बरेली में 23 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा आयोजित की गयी । जिलाधिकारी ने परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों यथा मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, सी. बी. गंज इंटर कॉलेज तथा राजकीय इंटर कॉलेज जाकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। निरिक्षण के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित होती पायी गयी। परीक्षा केन्द्रो पर बनाये गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि के माध्यम से परीक्षा कक्षों का भी जायजा लिया गया, समस्त कैमरे संचालित अवस्था में पाए गए। निरिक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि परीक्षा हेतु निर्धारित नियमों का उचित प्रकार से अनुपालन किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस दृष्टि से भी व्यवस्थाओ को परखा कि परीक्षा केंद्र तक आने – जाने में में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है साथ ही उर्स के दृष्टिगत ट्रैफिक व्यवस्थाएं किस प्रकार की है।