बरेली। आँचल कंप्यूटर सेंटर नवादा शेखान में अखिल भारत रचनात्मक समाज की बरेली इकाई की अध्यक्षा मोमिना परवीन ने बताया कि स्वर्गीय निर्मला देश पांडे संत विनोबा भावे की दत्तक पुत्री थी भूदान यज्ञ में वो हज़ारो किलोमीटर पैदल चली ।और भूमि हीन किसानों को भूमि दान कराने में भूमिका अदा की वो कश्मीर में शांति बहाली के लिए हमेशा प्रयास करती रहीं।अरशद ख़ान ने कहा दीदी एक अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त समाज सेविका थी वो दो बार राज्य सभा सदस्य रहीं और उन्हें पदमविभूषण से सम्मानित किया गया ।उनकी सत्रहवीं पुण्यतिथि पर उनको पूरी दुनिया में लोग याद कर रहे हैं ।आँचल कंप्यूटर सेंटर के छात्रों ने दीदी के चित्र पर पुष्पाँजलि अर्पित की इस अवसर पर नीतू पारस नैन्सी अंकितानैतिक हार्दिक उत्कर्ष समीर रिया वंश आदि ने विचार व्यक्त किए ।