शाहजहांपुर। एस.एस. कॉलेज वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल वियतनाम की नौ दिवसीय शैक्षिक यात्रा पूर्ण करके स्वदेश लौट आए हैं। उन्होंने वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन और विश्व हिंदी मंच के संयुक्त तत्वाधान में हो ची मिन्ह में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी सहभागिता की। डॉ अग्रवाल ने आर्थिक परिवेश पर जी-20 के प्रभाव, शीर्षक से शोध पत्र पढ़ते हुए कहा कि भारत ने अपनी अध्यक्षता में जी-20 सम्मेलन आयोजित करके विश्व का नेतृत्व किया है। इस सम्मेलन के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला, महंगाई, ब्याज दरें, स्टार्टअप, नवाचार, निवेश आदि के क्षेत्र में अनेक सकारात्मक परिवर्तन आए हैं । डिजिटल लेन-देन पर्यावरण तथा हरित वित्त के क्षेत्र में बनाई गई रणनीतियां इस सम्मेलन की विशिष्ट उपलब्धि रही हैं जो आने वाले समय में विश्व अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा प्रदान करेंगी। डॉ अग्रवाल को उनके शोध पत्र हेतु वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर यू.के. निगम ने प्रशस्ति प्रपत्र देकर सम्मानित किया। डॉ अग्रवाल ने भी भारतीय दल की ओर से वियतनाम के शोध छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया। वियतनाम के शैक्षिक भ्रमण में संपूर्ण भारत से 55 विद्वानों ने भाग लिया। सफल शैक्षिक भ्रमण हेतु महाविद्यालय के सचिव डॉ ए.के. मिश्रा, प्राचार्य डॉआर.के. आजाद, डॉ प्रभात शुक्ला, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉआलोक सिंह, डॉ कमलेश गौतम, चंद्रभान त्रिपाठी, रवि सिंह आदि ने डॉ अनुराग को बधाई दी।