बदायूं। आईसीएसई. बोर्ड के जिले में एकमात्र विद्यालय डी पॉल स्कूल में आज कक्षा 10 एवं कक्षा 12 का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कक्षा 10 एवं कक्षा 12 का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 124 एवं कक्षा 12 में 79 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में अनुग्रह मैसी प्रथम (97.2%), पार्थ रस्तोगी द्वितीय (96%) तथा उद्देश्य प्रताप सिंह तृतीय (95.2%) रहे। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में अन्वेषा चौधरी प्रथम (96.75%), देव कुमार मिश्रा द्वितीय (95.50%) तथा सौम्यता रस्तोगी ने तृतीय (94.25%) प्राप्त किया। अन्वेषा चौधरी ने कक्षा 12 की परीक्षा में मंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सिबी कुरियन एवं प्रबंधक फादर अजिन पॉल ने परिणाम आते ही छात्र/छात्राओं एवं उनके माता-पिता को विद्यालय में आमंत्रित किया एवं अपने हाथों से मिठाई खिला कर बधाई दी। प्रधानाचार्य फादर सिबी कुरियन ने विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम घोषित होते ही कक्षा 10 के मेधावियों की आगामी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या सिस्टर क्लैरलिट ने सभी छात्र/छात्राओं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने भी विद्यालय आकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया एवं उनके प्रयासों हेतु आभार व्यक्त किया। आपको बता दे आईसीएसई बोर्ड का जिले में एकमात्र डी पॉल स्कूल है। इस स्कूल के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चे कई वर्ष से जिले औऱ मण्डल का नाम रोशन कर रहे है। प्रथम,दिव्तीय औऱ तृतीय स्थान पर रहने वाले तथा टॉप टेन में जगह बनाने वाले छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर औऱ अभिभावकों को दिया है। यह स्कूल सख्त अनुशासन और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए जाना पहचाना जाता है।