बरेली। इनर व्हील क्लब बरेली साउथ के द्वारा माता-पिता सम्मान समारोह तथा भजन संध्या का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ रोटरी भवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे जीवन के प्रथम गुरु माता-पिता के प्रति सम्मान प्रकट करना था। समारोह की शुरुआत मीरा अग्रवाल, कामिनी टंडन, डॉक्टर शोभना अग्रवाल, के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सीमा गुलाटी, गीता भाटिया के द्वारा गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम में शामिल माता-पिता को उपहार एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । क्लब अध्यक्ष रूबी तनेजा ने कहा कि माता-पिता का आशीर्वाद ही हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है हमें अपने बच्चों में बचपन से ही बुजुर्गों के प्रति सम्मान और सेवा की भावना विकसित करनी चाहिए । इसके उपरांत भजन संध्या का आयोजन हुआ जो की एक शाम राधा रानी के नाम पर थी । जिसमें क्लब मेंबर्स निधि अग्रवाल अंजू गर्ग, अनुराधा कोचर, बबीता अग्रवाल, नीतू ,मोना आहूजा, नीना टंडन, सीमा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल ने सुंद भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्ति मय बना दिया । कार्यक्रम का विशेष आकर्षण राधा कृष्ण की भव्य झांकी रही । जिसमें राधा कृष्ण के विविध रूपों का सजीव अभिनय प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । जिससे सभी सदस्यों को वृंदावन की अनुभूति लग रही थी। सचिव मनीषा मेहरा ने कार्यक्रम की प्रेरणा को विस्तार से बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन संस्कार और संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं । कार्यक्रम के अंत में क्लब रति गुप्ता ने सभी सम्मानित अतिथियों तथा क्लब मेंबर्स को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में ममता तनेजा, मोना आहूजा, बीना खंडेलवाल, भावना अग्रवाल, चित्रा खंडेलवाल, गुंजन, इंदु सेठी, ज्योति खुराना, डॉक्टर नीलू मेहरोत्रा, आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।