बरेली। थाना भोजीपुरा निवासी एक युवक ने भोजीपुरा थाने में तैनात दरोगा सुशील कुमार के ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर अवैध तरीके से 30 हजार रुपए की मांग की और पैसा ना देने की स्थिति में उन्होंने गलत रिपोर्ट लगाकर संजय उर्फ संजीव को फसाने की कोशिश की पीड़ित का कहना है कि गांव में जब लेखपाल की टीम अतिक्रमण के लिए आई तब संजय ने लेखपाल के कहने पर एक फीते को पकड़ लिया जिसको देख कर गाँव के कुछ युवक भड़क गए और पीड़ित और उसके भाई को मारा पीटा और पीड़ित पर झूठा मुकदमा लगवा दिया और कुछ घंटो बाद ही पीड़ित से समझौते का दबाब बनाने लगे, उसके बाद पीड़ित ने इसकी आईजी बरेली से मिलकर अपने वयान दर्ज कराये और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है पीड़ित का कहना जब से उसने आलाधिकारियों से इस मामले की शिकायत की है तब से दरोगा सुशील कुमार की ओर से पीड़ित को धमकाया जा रहा है की ज्यादा इधर उधर शिकायत की तो तुझपे मुकद्दमा लिखवा दूंगा जिसके बाद से संजय उर्फ संजीव और परिवार काफी डरा हुआ है और न्याय के ली भटक रहा है। आई जी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है और रूपए मांगने वाले दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है ।