म्याऊं: ब्लॉक म्याऊं की क्षेत्र पंचायत बैठक ब्लॉक प्रांगण में हुई। बैठक में 3 करोड़ 25 लाख रूपये के प्रस्ताव पास हुए। वहीं कार्यक्रम में विकलांगों को ट्राई साईकिल एवं दिव्यांग जन को उपकरण दिए। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए। ट्राई साईकिल वितरण की एवं दिव्यांग जन को छड़ी आदि उपकरण दिए।प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक विकास खंड अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक प्रमुख म्याऊं विनीता शाक्य ने दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में तीन करोड़ रुपये के 25 लाख के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। विकास खंड में क्षेत्र के विकास के लिए, आयोजित बैठक में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से किए गए। विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रस्ताव लिए गए।