बरेली। बरेली शतरंज एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चैस इन स्कूल प्रोग्राम के अंतर्गत एक शतरंज प्रशिक्षण शिविर लायंस रोहिल्ला इंटर कॉलेज जनकपुरी राजेंद्र नगर में आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण शिविर में शतरंज की ओपनिंग मिडिल गेम और ऐंड गेम से संबंधित बारीकियों के बारे में एसोसिएशन के सचिव राम किशोर एवं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभय मोहन शर्मा द्वारा सभी बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया एवं बच्चों के आपस में शतरंज के मैच कराये गये इस प्रशिक्षण शिविर में कॉलेज के समप्रीत सिंह पीयूष गंगवार अंश गंगवार मानवी शर्मा पलक सक्सेना भावेश कुमार रिचा शर्मा रितिका श्रद्धा खुशी कुशाग्र गुलाटी आयुष गुप्ता सहित लगभग 200 बच्चों ने उपस्थित रहकर शतरंज प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया इस आयोजन में उपस्थित मुख्य अतिथि बरेली शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ कुमार अग्रवाल जी द्वारा शिक्षा में शतरंज के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया एवं लाइंस रोहिल्ला इंटर कॉलेज के चेयरमैन राकेश कपूर के द्वारा अधिक से अधिक बच्चों को शतरंज सीखने और इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा सिंह द्वारा सभी का इस आयोजन को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस शतरंज प्रशिक्षण शिविर में बरेली शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सौरव कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में लायंस रोहिल्ला कॉलेज के अध्यक्ष राकेश कपूर , कॉलेज के मैनेजर मुकेश रोहितगी प्रधानाचार्य अनुराधा सिंह एसोसिएशन के सचिव राम किशोर उपाध्यक्ष अभय मोहन शर्मा स्कूल के स्पोर्ट टीचर अमन कुमार आदि ने उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाया ।