बरेली। रविवार को शाहिद पंकज स्मारक, डीडी पुरम पर उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा फोरम एवं किसान मजदूर सेवा समिति ने कैंडल मार्च निकाला,महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला एवं एम एल मिश्रा के संयुक्त रूप से निर्देशन में पहलगाम में निर्दोष लोगों को आतंकवादियों द्वारा गोली मारने पर विरोध प्रदर्शन किया गया, संचालन महामंत्री दीपक द्विवेदी ने किया, आतंकवाद के विरोध में कैंडल मार्च डीडी पुरम में निकाला गया। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण ने एवं एमएल मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत सरकार को शीघ्र ही आतंकवाद के मसीहा पाकिस्तान को घर में घुस कर उसके सभी आतंकवादियों और सेना को सबक सिखाना चाहिए, तभी इस घटना में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी। विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम एल मिश्रा,दीपक द्विवेदी, प्रभजीत सिंह,नरेश पांडे,योगेश मल्होत्रा,अनिल राजपूत,महेंद्र वैश्य,सतेंद्र पटेल,रमेश शुक्ला,सुभाष,हृदेश सिंह,राजेश,डब्बूआदि मौजूद रहे।