बदायूं। शहर के चित्रांश नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर औऱ रास्ट्रीय गान के साथ तीन दिवसीय 450वा उर्स औऱ 29वा जशने-ऐ-साबिर पाक कलियरी शुरू हो गया। सुबह कुरान ख्वानी के बाद परचम कुशाई की रस्म अदा की शाम 5 बजे बज्मे मनकवत व रात्रि 9 बजे से रात 2 बजे तक मुशायरा चलता रहा जिसमें मुकामी व बैरूनी शोहरा किराम में अपने कलाम से समा बांध दिया। उसके बाद सज्जादनशीन ने अपने खिताब से आने वाले मुरीदों को हिदायत फरमाई ।पहलगाँव पर हुई शाहदतों को लेकर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को सवेंदना व्यक्त की गई। सज्जादनशीन ने फरमाया इससे बड़ा और कायरतापूर्ण नरसंहार नकाबिले वरदाशत है इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला व्यकित किसी भी धर्म का नही हो सकता है। यह कायाराना कृत्य है। हम भारत सरकार से माँग करते हैं कि जो देश में अस्थिरता का माहौल पैदा कर देश की अखण्डता को तोडना चाहते है इन विरूद्ध अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर खोज करके गिरफतार किया जाये और इनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये और देशवासियों से अपील की देश की एकता अखण्डता को और मजबूत किया जाये। कार्यक्रम में मौजूद व्यक्तियों में मास्टर असरार अहमद, अहमद जमाल कादरी, खार शेखूपुरी, अहमद अमजली, असगर साबरी, बाबर साबरी, गुलाब साबरी, ईसार साबरी, अशोक साबरी, मीडिया प्रभारी आदिल साबरी, आरिश साबरी आदि बड़ी सख़्या में लोग उपस्थित रहे। सज्जादानशीन ने मीडिया से बात करते हुए पहलगाम की आतंकी घटना औऱ पर्यटकों की हत्या पर दुख जताया, आतंकियों को सख्त सजा की मांग की