बरेली। पहलगांव में हुई कायराना आतंकी घटना के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ बरेली की ओर से पाकिस्तान की शव यात्रा निकाल कर दहन की आक्रोश व्यक्त किया गया। यह विरोध प्रदर्शन डमरू चौराहा बरेली पर हुआ, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी और जनता मौजूद रही । आखिर कब तक हिंदू समाज यह सब सहता रहेगा? अब हम चुप नहीं बैठेंगे। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। यह आंदोलन केवल एक विरोध नहीं, एक चेतावनी है।” प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और सरकार से मांग की कि वह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त से सख्त जवाब दे। विश्व हिंदू महासंघ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि ऐसे हमले दोहराए गए, तो पूरे देश में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष मनोज कश्यप,सूर्य प्रकाश शर्मा रामौतार पाठक,पंकज अग्रवाल,केशव सिंह, पुनीत शर्मा,रमन चतुर्वेदी, गिरीश गंगवार,पुष्पाल गंगवार, प्रदीप शर्मा,सुरेश कश्यप, अड्डा देव शर्मा, रंजीत यादव, रविन्द्र शर्मा, कार्तिकेय हर्षित वर्मा, किशन,वीरेंद्र शर्मा,त्रिभुवन शर्मा आदि प्रमुख रूप से पदाधिकारी उपस्थित रहे।