बरेली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल बरेली के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार के नेतृत्व में एक जन आक्रोश यात्रा शिव मंदिर खड़ौआ से शुरू होकर मथुरापुर अड्डा होते हुए रामपुर रोड होकर झुमका चौराहा पर पहुंची। जहां राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकवाद एवं पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। पुतला दहन कार्यक्रम से पहले मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। जन आक्रोश यात्रा में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पाकिस्तान मुर्दाबाद एवं आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार ने कहा कि हिन्दुओं की नृशंस हत्या पर अब राष्ट्रीय बजरंग दल अब चुप नहीं बैठेगा और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पवित्र पहलगांव में धार्मिक पहचान पूछकर हिंदू तीर्थयात्रियों की क्रूर हत्या ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया है। अब वक़्त आ गया है बजरंगियों के उठ खड़े होने का। इसके साथ ही उन्होंने बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं में पदाधिकारी को हिंदू स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प दिलाया। पुतला दहन कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित कुमार, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री हरीश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी विजय मौर्य, वार्ड महामंत्री शिवा राठौर, वार्ड अध्यक्ष विजय गंगवार, तहसील मंत्री गुड्डू मौर्य सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।