बरेली। स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग जागरूकता अभियान के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदपुर बरेली के प्रवक्ता, आलमपुर जाफराबाद विकास क्षेत्र के डाइट मेंटर श्रीकांत मिश्रा द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय लंगुरा के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षण स्टाफ के साथ मिलकर प्रभात रैली निकाली। रास्ते में मिलने वाले ग्रामीणों को तथा गांव के प्रत्येक घर के सामने से गुजरते हुए अभिभावकों को शत प्रतिशत नामांकन के लिए जागरूक किया गया। रैली निकालने के पूर्व छात्र-छात्राओं ने संचारी रोग जागरूकता संबंधी पोस्टर भी बनाए। पोस्टर और बैनर लेकर छात्र-छात्राओं, विद्यालय स्टाफ एवं डाइट मेंटर श्रीकांत मिश्रः ने पूरे गांव में घूमकर तथा नुक्कड़ सभाएं करके ग्रामीणों को जानकारी दी तथा संचारी रोग से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय हमेशा शत-प्रतिशत साक्षरता तथा उत्तम स्वास्थ्य रहता है, जिसके लिए निरंतर इस तरह के अभियान चलाए जाते रहते हैं। जागरुक व्यक्ति बीमार नहीं पड़ता, जिसे धन, समय बचत होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के रैली तथा जागरूकता अभियान आलमपुर जाफराबाद विकास क्षेत्र के अन्य गांव में भी विद्यालयों के सहयोग से चलाए जाते रहेंगे, जिससे नामांकन में वृद्धि हो, शिक्षा के महत्व से लोग परिचित हों एवं बीमारियों से बचाव के प्रति भी जागरूक रहें।