बरेली। हांडा पब्लिक स्कूल मार्डन विलेज दोहना में अग्नि शमन जागरूकता अभियान की श्रंखला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्रा द्वारा आग व आग के विभिन्न प्रकार आदि के विषय में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया गया। सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने आग बुझाने के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर द्वारा आग बुझाने के यंत्र के बारे में बताया गया । इसके पश्चात डिप्टी चीफ़ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने उपस्थित स्टाफ व विद्यार्थियों के समक्ष आग बुझाने के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन मौके पर मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारी गण के कुशल दिशा निर्देशन में किया। विद्यालय के कर्मचारियों,बच्चों एवं प्रबंधन ने रूचि पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर राकेश मिश्रा ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का विस्तार पूर्वक उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया। मौके पर मौजूद प्रधानाचार्या दमयंती ने भी बाल्टी की मदद से आग बुझा कर बच्चों के मनोबल को बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से इस अति महत्वपूर्ण आयोजन के लिए प्रबंधक प्रवीन हांडा ने हृदय से नागरिक सुरक्षा कोर के समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया ।आज के इस आयोजन में सेक्टर वार्डन श्याम कृष्ण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।