बरेली। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि पृथ्वी दिवस वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ विकास के लिए मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय “प्लैनेट वी. प्लास्टिक” है, जो प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई पर जोर देता है। हालांकि, पेड़ लगाने की पहलें इस दिन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनी हुई हैं, क्योंकि पेड़ जलवायु परिवर्तन से लड़ने, वायु गुणवत्ता में सुधार, और जैव विविधता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पेड़ लगाने का पर्यावरणीय महत्व पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं, जो ग्रीनहाउस गैसों का एक प्रमुख स्रोत है और जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, वे ऑक्सीजन उत्पन्न करते हैं, जो मानव और वन्यजीवों के लिए आवश्यक है।शहरी गर्मी के द्वीप प्रभाव को कम करते हैं,जिससे तापमान कम होता है और रहने की स्थिति बेहतर होती है।जनसेवा टीम के लोगों ने पौधरोपण कर सभी लोगो से अपने आसपास पाँच पाँच पेड़ पौधे लगाएं ताकि धरती को हराभरा रख सके।इस मौके पर हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,मौलाना हसन रज़ा,शाने अली कमाल मियाँ,मो आमिर,मज़हर,आफताब अली साबरी, हरमैन, अमजद रज़ा,कासिम, कल्लन मियाँ आदि ने पौधरोपण नोमहला में किया।