बरेली । फोन पे का फर्जी एप बनाकर दुकानदारों से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा। थाना फरीदपुर के मोहल्ला महादेव निवासी चाणक्य नईर उर्फ आदि गुप्ता पुत्र भारत भूषण और समर्थ सिंह उर्फ क्रिस तोमर पुत्र आदित्य कुमार को पुलिस ने आज फर्जी फोन पे के माध्यम से दुकानदारों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार 17 अप्रैल को मोहल्ला बाजार जनूबी थाना फतेहगंज पूर्वी निवासी संयम प्रियदर्शी पुत्र पंकज प्रियदर्शी की तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे के बाद समर्थ सिंह और चाणक्य नईर को गिरफ्तार किया गया उनका तीसरा साथी युवराज सिंह चौहान फरार है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह और उनका दोस्त युवराज सिंह फोन पे की तरह दिखने वाला फर्जी अप चलाते हैं इसी फर्जी एप के माध्यम से किसी भी दुकानदार या किसी व्यक्ति को जब किसी सामान या काम के बदले पैसे देने होते हैं उसे फर्जी फोन पे एप के माध्यम से दुकानदार या व्यक्ति का क्यूआर कोड स्कैन कर उसको पैसे डालते हैं उक्त ट्रांजैक्शन बिल्कुल असली लगता है जबकि वास्तव में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ होता है और दुकानदार को लगता है कि पैसा उसके खाते में आ गया है यही काम उन्होंने फतेहगंज पूर्वी में मेडिकल की दुकान पर किया था तब दुकान मालिक ने उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी और आज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।