बरेली। नवाबगंज में पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष व रोहिलखंड प्रांत उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी एडवोकेट सुनीता गंगवार ने ग्राम हाफिजगंज में सैंथल रोड पर नवनिर्मित शराब भट्टी को बंद करवाने हेतु उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा लगभग 8 दिन पूर्व यह शराब भट्टी खोली गई जिसको लेकर वहां के स्थानीय लोगों में विशेष रूप से महिलाओं में बेहद आक्रोश फैल गया यह भट्टी कस्तूरबा इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज के पास आबादी क्षेत्र में खोली गई है जिससे वहां पर हर समय शराब पीने वालों का जमघट लगा रहता है जिसके कारण महिलाओं का आना-जाना दुश्वार होता जा रहा है और तरह-तरह की समस्याएं महिलाओं व लड़कियों के लिए खड़ी हो रही है सुनीता गंगवार ने कहा आए दिन वहां पर छेड़छाड़ की घटनाएं होंगी लोगों को शराबी बनाने के लिए सरकार ज्यादा से ज्यादा शराब भट्टी के लाइसेंस बांट रही है। सरकार को इस बात से कोई लेना-देना नहीं की शराब की भरमार होने से समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा सरकार को अपनी आय से मतलब है अपने फायदे से मतलब है लेकिन देश और समाज कहां जा रहा है इससे कोई लेना-देना नहीं। एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा कि शराब भट्टियां हर 10 कदम पर खुल रही हैं ऐसा लगता है कि पूरे देश का दारुकरण किया जा रहा है । नशे को बेचकर सरकार आम जनमानस को नशे की लत का शिकार बनाना चाह रही है जिससे लोग शराबी बन शिक्षा रोजगार की बात ना करें शराब से सबसे अधिक महिलाएं प्रभावित होती हैं घरों में झगड़े आर्थिक परेशानियां उत्पन्न होती हैं। सुनीता गंगवार ने तहसील प्रशासन से कहा कि यदि यह भट्टी तत्काल वहां से नहीं हटाई गई तो इसके लिए आक्रोशित महिलाएं संस्था के साथ धरना देने पर मजबूर होंगी ।