बरेली । थाना प्रेम नगर क्षेत्र के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम पार्क में पानी को लेकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्ष के दोनों लोग घायल हो गए घायलों ने थाना प्रेम नगर पुलिस से शिकायत की पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया।घायल राहुल पुत्र विजय कुमार ने बताया सुबह उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम पार्क में लगी टंकी पर स्नान कर रहा था इस दौरान संतोष कुमार उर्फ छोटू पुत्र प्यारेलाल अपना ई रिक्शा लेकर आ गया टंकी में पाइप लगा दिया बोला की ई रिक्शा की धुलाई करूंगा राहुल ने विरोध किया बोला पहले में स्नान करूंगा उसके बाद गाड़ी धोना इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई संतोष कुमार और उसके भतीजे अंश ने ईंट पत्थर और डंडे से राहुल पर हमला कर दिया राहुल घायल हो गया घायल ने थाना प्रेम नगर में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। संतोष कुमार उर्फ छोटू प्यारेलाल ने बताया मुझे ई रिक्शा की फिटनेस करानी थी इसलिए ई रिक्शा की धुलाई करनी थी ई रिक्शा की धुलाई करने के लिए जगजीवन पार्क में लगी टंकी पर पाइप लगा रहा था राहुल ने मेरा पाइप निकालकर फेंक दिया इस बात को लेकर लड़ाई हो गई राहुल ने मेरे सिर में लोहे की रॉड मार दी और मैं गंभीर रूप से घायल हो गया घायल ने थाना प्रेम नगर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।