बदायूं। किड्स बागबान कॉन्वेंट स्कूल में आज बैसाखी का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। किड्स बागबान प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य नीलू शर्मा ने बताया कि बैसाखी, जिसे वैसाखी भी कहा जाता है, एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो हर साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है. यह सिख धर्म के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. यह दिन रबी फसल की कटाई का भी प्रतीक है, जिससे इसे किसानों के लिए भी एक खास त्योहार माना जाता है।बैसाखी के दिन किसान फसल को काटकर घर लाते हैं और इस दिन को खुशी के रुप में मनाते हैं और भगवान का धन्यवाद करते हैं। इस दिन गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें लंगर-कीर्तन-भजन भी होता है। कार्यक्रम में बच्चों ने मैं निकला गड्डी लेकर, जट यमला पागल हो गया आदि गानों पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अनाया देवल, रुद्रांश, मोहम्मद श्यान, नित्या सिंह, सना, शिवांश कश्यप, राघव सिंह, सिद्धार्थ सिंह, आरोही साहू, तेजसी, पार्थवी सिंह, सृष्टि सिंह, अदिति सिंह, प्रथम सूरी, तन्वी, विवेक, उम्मे अमीन, स्पर्श मिश्रा, युवांश आरव, अग्रिमा, एरिक, मोहम्मद हुसैन आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिका हर्षना रस्तोगी और सुनैना वर्मा का प्रयास बहुत ही सराहनीय रहा। किड्स बागबान कॉन्वेंट स्कूल की कोऑर्डिनेटर राजबाला पटेल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।