बदायूं। नगर पंचायत कुवंरगांव के वार्ड नंबर 7 की रहने वाली रज्जो किन्नर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजवादी किन्नर महासभा की प्रदेश अध्यक्ष पायल सिंह ने जनपद बदायूं में समाजवादी किन्नर महासभा के जिला अध्यक्ष पद से सुशोभित किया है। पार्टी ने संपूर्ण जिले में पार्टी की विचारधारा का व्यापक प्रचार एवं प्रसार और संपूर्ण जिले में कर्मठ लोगों को पार्टी से जोड़ने एवं शक्तिशाली बनाने तथा इसकी नीतियों और सिद्धांतों को जनमानस में फैलाना की बड़ी जिम्मेदारी दी है। समाजवादी किन्नर महासभा की जिला अध्यक्ष रज्जो किन्नर का कहना है कि पार्टी को मजबूती प्रदान करना और पार्टी के सिद्धांतों पर चलना और पार्टी के प्रति वफादारी निभाना मेरी जिम्मेदारी है राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे जिम्मेदारी देकर मेरे समाज को और जनपद वासियों को गौरवावित किया है मैं पार्टी के लिए तन मन धन से हमेशा हर हाल में मौजूद रहूंगी और पार्टी के प्रति ईमानदारी से काम करूंगी समाजवादी पार्टी की दोबारा सरकार बने यही मेरा उद्देश्य है समाजवादी पार्टी ने लखनऊ बुलाकर यह मुझे जिम्मेदारी दी समाजवादी किन्नर महासभा की जिला अध्यक्ष का लखनऊ जिम्मेदारी मिलने पर जगह-जगह स्वागत समारोह भी हुआ।