बरेली। रोटरी क्लब बांस बरेली के तत्वाधान में क्लब गुरु प्रेम प्रकाश गुप्ता के निवास स्थान पर सनातन नव वर्ष सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने नई ऊर्जा के साथ सनातन नव वर्ष का स्वागत किया। क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने अपनी हास्य कविताओं से सबको गुदगुदाया। रोहित राकेश ने सुनाया आंखें जो दो थी उन्हें भी चार कर गए,कमबख्त अपने दिल का भी व्यापार कर गए। इसी क्रम में अभय कुमार अग्रवाल ने बाबा बागेश्वर की तर्ज पर सब की पर्ची खोल सबको अचंभित कर दिया। क्लब के बारे में बताते हुए क्लब गुरु श्री प्रेम प्रकाश गुप्ता जी ने बताया कि 2003 में 51 सदस्यों के साथ शुरू किया गया जो आज अपने 22 वर्ष पूरे कर चुका है और जल्दी 3 वर्ष के अंतराल में यह क्लब अपनी सिल्वर जुबली मनाने की ओर अग्रसर हो रहा है और हम लोगों की पूरी कोशिश रहेगी कि जिस तरह से हमने इस क्लब को 51 सदस्यों से शुरू किया लेकिन जब हम सिल्वर जुबली मनाएंगे उसे समय हमारे क्लब की सदस्यों की संख्या 101 हो गई क्लब की भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए क्लब के सचिव अभय कुमार अग्रवाल ने बताया कि हमारा क्लब भविष्य के कुछ योजनाओं पर काम कर रहा है जिसमें से प्रमुख रूप से प्लास्टिक प्रदूषण को किस तरह से शहर से मुक्त किया जाए उसे पर कार्य कर रहा है और शीघ्र ही बरेली शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की यह कार्य योजना चलाएगा जिसमें प्रशासन के सहयोग की भी अपेक्षा की गई है इसके साथ ही सभी सदस्यों ने एक मत होकर एक सनातन मेले की कार्य योजना भी बनाई है इसको शीघ्र ही शहर को समर्पित किया जाएगा प्राय कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश गुप्ता वीरेंद्र खंडेलवाल सुभाष अग्रवाल आलोक अग्रवाल अभय कुमार अग्रवाल राजेश अग्रवाल विजय मिश्रा दिलीप अग्रवाल हर्ष अग्रवाल मनीष रस्तोगी महेश पांडे लाखन सिंह पवन निहलानी विकास अग्रवाल विभु अग्रवाल प्रशांत सक्सैना आदि बड़ी संख्या में सदस्यों में भाग लिया।