प्राथमिक विद्यालय सेमीखेड़ा में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
बरेली। प्राथमिक विद्यालय सेमीखेड़ा में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव तथा प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के विद्यालयों के शिक्षक अतिथियों ने बढ़-चढ़कर सहयोगिता की और छात्रों एवं ग्रामवासियों को विद्यालय के स्टाफ के आपसी समन्वय, कुशल प्रबंधन और संचालन के विषय में बताते हुए बहुत-बहुत प्रशंसा की।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी एआरपी परीक्षा में संलग्न होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके लेकिन उन्होंने फोन के माध्यम से समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री एवं पूर्व वरिष्ठ एआरपी बलबीर सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय सेमीखेड़ा ब्लॉक में ही नहीं जिले के अच्छे विद्यालय में गिना जाता है, जिसमें पर्याप्त सुविधाएं न होने के बाद भी स्टाफ की मेहनत के कारण विद्यालय के बच्चे जिले स्तर पर अपने कौशल से अपना लोहा मनवा रहे हैं। यूटा संगठन के जिला संगठन मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष दमखोदा पुष्पेंद्र गंगवार ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय सेमीखेड़ा प्रतिवर्ष वर्षाकाल में जल भराव की समस्या से जूझता है फिर भी प्रधानाध्यापिका सीमा रानी के कुशल निर्देशन में समस्त स्टाफ पूर्ण मनोयोग से बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबंध हैं।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक लखमी चंद्र अहेरिया ने कहा कि जिस प्रकार प्रकृति बसंत ऋतु में पतझड़ के बाद नए पत्तों का सृजन करती है इसी प्रकार नए सत्र में समस्त छात्र गत कक्षा को छोड़कर नवीन कक्षा में प्रवेश लेते हैं और यह क्रम निरंतर चलता रहता है।
पूर्व एआरपी हरीश गंगवार ने कहा कि नई कक्षाओं में जाने से बच्चे नए उत्साह के साथ शिक्षण कार्य से जुड़ते हैं और उनके चेहरों की मुस्कान शिक्षकों के कार्य करने की गति को दुगुना देती है। यूटा के ब्लॉक मंत्री राजेश गंगवार ने कहा कि जो बच्चे कक्षा 5 उत्तीर्ण करके नए विद्यालय में जाएं वह सरकारी विद्यालयों में ही प्रवेश लें क्योंकि प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश लेने से बेसिक के विद्यालयों का नामांकन प्रतिवर्ष घट रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ में सुबोध कुमार, ज्योति राणा, गीता पाल, मिथिलेश कुमारी के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों से आए अतिथि शिक्षकगण महेंद्रपाल सिंह, अनिल कुमार गंगवार, सुशील कुमार देवल, रामकुमार गंगवार एवं एसएमसी अध्यक्ष जमुना प्रसाद गंगवार आदि गणमान्य लोगों ने नव प्रवेशित एवं अंतिम कक्षा से उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किए।कार्यक्रम का कुशल संचालन सुबोध कुमार सहायक अध्यापक एवं प्रबंधन तथा निर्देशन लखमी चन्द्र अहेरिया ने किया।




















































































