बरेली विश्व जागृति मिशन बरेली मंडल बरेली द्वारा रामनवमी के पावन पर्व पर विश्व जागृति मिशन का 34 वा स्थापना दिवस एवं राम जी का जन्म उत्सव हर्ष उल्लास के साथ भारत माता मंदिर राजेंद्र नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । महिला प्रधान ममता गर्ग ने बताया आज से 33 वर्ष पूर्व परम पूज्य आचार्य सुधांशु महाराज द्वारा रामनवमी के पावन पर्व पर विश्व जागृति मिशन की स्थापना की थी । जो आज एक बट वृक्ष का रूप ले चुका है । महामंत्री पवन अरोड़ा ने बताया विश्व जागृति मिशन की देश विदेश में सैकड़ो शाखाएं एवं आश्रमों के माध्यम से जनसेवा एवं धार्मिक धार्मिक उत्थान का कार्य कर रहे है। इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रधान संजय गर्ग द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए गीता जोशी, रेनू वार्ष्णेय एवं राकेश अग्रवाल को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । शांति बिष्ट, वंदना अग्रवाल, ममता गर्ग, रेनू वार्ष्णेय , रश्मि अग्रवाल, सबिता अरोड़ा, सुमन सक्सेना, ललिता अनेजा, कंचन अग्रवाल, गीतेश गुप्ता ने माता की भेंट, राम जी एवं हनुमान जी के भजनों को गाकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम का संचालन संदीप मेहरा के द्वारा किया गया और सभी को राम नवमी की बधाई दी । कार्यक्रम में गुलशन आनंद रवि पांडे, मोहनलाल कालरा, महेंद्र गंगवार, सुमित्रा गंगवार नरेंद्र खुराना, राजकुमार चोपड़ा, संजीव अग्रवाल , महेंद्र पाठक, राकेश गुप्ता, वेद अरोड़ा आदि का विशेष सहयोग रहा।