बरेली । इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिशन यूपी आर्म्स रेसलिंग के तत्वाधान में बाबा भीम राव अबेंडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 27 अप्रैल 2025 प्रदेश स्तरीय आर्म्स रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन नाइस जिम, मिनी बाय पास बरेली पर होना सुनिश्चित हुआ है। आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज में युवाओं को स्वास्थ्य के प्रीति जागरूक करके नशे से दूर रखना है प्रदेश स्तरीय आर्म्स रेसलिंग 07 भर भाग में, 0_ 55 से 80+ वेइट ग्रुप में आयोजित होगी पूरे प्रदेश में लगभग 200+ खिलाड़ियों के खेलने का अनुमान है, सफल खिलाड़ियों को मेडल सर्टिफिकेट ट्रॉफी एवं गिफ्ट से नवाजा जाएगा मीटिंग में अशोक चौधरी , शिवम वर्षीय,मनमोहन सिंह तनेजा, मोहम्मद आरिफ पिंटू, आलम सिद्दीकी , मोइन उद्दीन, अमित चौहान, सुमित बालाजी, मोहम्मद कमर , अशोक सिंह, आशु बालाजी, विपुल राठौर, नमन तनेजा, राहुल राजपूत,हर्ष गंगवार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।