बरेली। दरगाह हाजी सय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह स्टेशन रोड बरेली जंक्शन पर दरगाह उर्स कमेटी की एक आवश्यक बैठक हुई,जिसमे 75वं उर्स हाजी सय्यद बाबा की तैयारियों के सम्बन्ध में रूपरेखा तैयार हुई। जिसमे उर्स कमेटी के सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए, इस मौके पर दरगाह के मुताबल्ली अनवार अहमद ने कहा कि इस बार उर्स हर साल की तरह 1,2,3,4 मई को पूरी शान और शौकत के साथ मनाया जाएगा। कमेटी के नायब सदर जुनैद हसन एडवोकेट और मुशर्रफ खान ने कहा कि उर्स के मौके पर दूर दराज़ से आकर शामिल होने वाले ज़ायरीन के लिए लंगर का भी इंतेज़ाम किया जाएगा। नायब सदर अब्दुल जब्बार पूर्व पार्षद और इस्राफील राशमी खान ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्य तन मन धन से उर्स को कामयाब बनाने के लिए मेहनत करेंगें। इस मौके पर उर्स कमेटी के सदस्य जनसेवी पम्मी खान वारसी,पंकज सक्सेना,नसीर अहमद,अनीस खां, ज़ुबैर खान,ज़हीर शेख,मोहम्मद इमरान,वसीम देवू मौजूद रहे।