बरेली। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर प्रत्येक माह खोए हुए मोबाइलों को उनके असली मालिकों तक लौटाने का कार्य जारी है इसी क्रम में आज बरेली पुलिस लाइन के रविंद्रालय सभागार में मोबाइलों को लौटाया गया प्रत्येक थाने में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर और सर्विलांस टीम के सहयोग से 40 लाख रुपए कीमत के मोबाइल लौटाए गए एसपी सिटी मानुष पारीक, और एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने असली मालिको के मोबाइल फोन लौटाए। मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे, एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने सीबीगंज थाने में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर सोहेल खान, थाना भमोरा पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर नाजिम हुसैन , थाना बिशरत गंज तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर शिव प्रसाद, थाना फतेहगंज पूर्वी में तैनात जतिन सक्सेना , थाना शेरगढ़ में तैनात मयूर को एक एक हजार का इनाम दिया गया है।