बरेली। भगवान परशुराम धाम आकाश वाणी केंद्र के सामने बदायूं रोड बरेली पर नव रात्रि के पावन अवसर पर नव दिवसीय महोत्सव का कार्यक्रम 30 मार्च से प्रातः काल पूजा-अर्चना के साथ अपराह्न में भजन कीर्तन तथा सायं काल यज्ञ प्रतिदिन नियमित रूप से चल रह है l इसी के अंतर्गत पूर्णाहुति नवमी को पूरी रात्रि रविवार 6 अप्रेल को यज्ञ होगा । तथा प्रातः काल में कन्या पूजन – कन्या भोज उसके बाद ब्रह्म भोज तथा सहभोज का आयोजन किया जाएगा । कृपया अपने संवाददाता तथा छायाकार बन्धु को कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की सूचना हेतु भेजने की कृपा करें । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र पाण्डेय ,राम सेवक मिश्रा गुरु ,मुकेश चौरसिया, कौशल सारस्वत, प्रमोद उपाध्याय,त्रिभुवन शर्मा,अंकुर अग्निहोत्री,ममता पाण्डेय,उषा मिश्रा,चन्दा चौरसिया, अंजू अग्निहोत्री मंशा मिश्रा,गायत्री शर्मा,ठाकुर बुद्ध पाल सिंह, अजय शर्मा, रंजीत प्रजापति, तथा बड़ी संख्या में भक्तों का सहयोग प्राप्त हो रहा है l