बरेली। ईद मेला कमेटी ने किया ईद मेले का समापन , सचिव वसी अहमद वारसी ने कहा कि ईद भाईचारे का संदेश देती है हमारा शहर कौमी एकता भाईचारे की पहचान हैं। ईद मिलन समारोह में शहर के मुख्य संभ्रांत वयक्तियो ने शिरकत की और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मेले में काफी तादात में भीड़ पहुंची शहर वासियों ने मेले का लुत्फ उठाया बच्चों ने झूलो का आनंद लेते हुए खिलौनों की खरीदारी करते हुए खूब मस्ती की। मेला आयोजक अब्दुल वाज़िद नूरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन कौमी एकता और इत्तेहाद को मज़बूती मिलती हैं। ईद मिलन समारोह एवं मेला इस्लामियां ग्राउंड के मैदान पर पांच दिन तक चला जिसमे शहर के लोगों ने एंजॉय किया खूब खरीदारी की झूलो का लुत्फ उठाया मेला में अलग अलग प्रोग्राम किये गए मुशायरा,सम्मान समारोह, क्यूज़ प्रोग्राम हुआ यह आयोजक इस्लामियां इण्टर कॉलेज का यादगार है लगभग 35 वर्ष पहले इसकी शुरुआत हुई थी। आयोजन अब्दुल वाजिद खा नूरी सचिव वसी अहमद वारसी ने पुलिस प्रशासन नगर निगम व मेले में सहयोग करने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए मेले के समापन की घोषणा की। समारोह में मुख्य रूप से डॉ अनीस बेग,सैफ वली खान,सोनू ठाकुर, ज्ञानी काले सिंह, प्रियंका सिंह बक्शी,अशवनी ओबेरॉय फ़साहत नूर खान, निसार पहलवान मनजीत सिंह बिट्टू मिर्जा शाहब बेग , सलमान शम्शी, इरफान रजा नवाब आतिफ़ आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।