बरेली। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने चकबन्दी लेखपाल को 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, साथ ही सहायक चकबन्दी अधिकारी को रिश्वत लेने के मामले में लिप्त को एफआईआर में नामजद अभियुक्त दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन यशपाल सिंह ने बताया कि टन्डन बाबू थाना फरीदपुर जनपद बरेली की माता जी कलावती का स्वर्गवास होने के बाद चक संख्या 128 स्थित ग्राम गजनेरा की कृषि भूमि का सन्दर्भ बनाने एंव शिकायतकर्ता एंव उनके भाइयों का नाम वतौर वारिसान की मांग की गयी थी बब्बन खान प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने टीम के अन्य सदस्यगण के साथ महावीर सिंह निवासी ग्राम जसरथपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद हाल चन्द्रबटी वैन्केट हाल के सामने गली नम्बर 01 थाना सुभाष नगर जनपद बरेली चकबन्दी लेखपाल महावीर सिंह जनपद बरेली को आज शुक्रवार को रिश्वत के रूप में 25 हजार रुपये लेते हुये सहायक चकबन्दी अधिकारी तृतीय कार्यालय गेट सदर बरेली के सामने रंगे हाथ पकड़ा गया । रिश्वत लेने के मामले में लिप्त भूरे सिंह सहायक चकबन्दी अधिकारी तृतीय जनपद बरेली के विरुद्ध थाना कोतवाली जनपद बरेली के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गयी।