रोमांचक फाइनल मुकाबले में पैरामेडिकल की सीईटी पर जीत
बरेली। एसआरएमएस सीईटी (कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) को 39 रन से हराकर एसआरएमएस आईपीएस (इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल) की टीम ने एसआरएमएस इंटर ट्रस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन की ट्राफी अपने नाम की। शुक्रवार को फाइनल मैच में सीईटी पर इस जीत के साथ ही आईपीएस ने इस टूर्नामेंट के नाक आउट मैच में सीईटी से 5 विकेट से मिली हार का बदला भी ले लिया। फाइनल मैच में चार विकेट लेने वाले आईपीएस के गेंदबाज फरमान मैन आफ द मैच बने। टूर्नामेंट के चार मैच में 85 रन बनाने के साथ 9 विकेट लेने वाले सीईटी के खिलाड़ी सूर्य प्रताप सिंह को मैन आफ द टूर्नामेंट की ट्राफी प्रदान की गई। चार मैच में 102 रन बनाने वाले आईपीएस के बल्लेबाज मुहम्मद कैफ को बैट्समैन आफ द टूर्नामेंट, चार मैच में 11 विकेट लेने वाले सीईटी के गेंदबाज मुहम्मद अदनान अंसारी को बालर आफ द टूर्नामेंट की ट्राफी मिली। जबकि चार मैचों में 6 कैच लेने वाले पैरामेडिकल के फरमान को फील्डर आफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। टूर्नामेंट में एसआरएमएस ट्रस्ट के कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी), इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (आईएमएस), इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल (आईपीएस) की टीमों के साथ कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च (सीईटीआर) व कालेज आफ नर्सिंग की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में पहली अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच एसआरएमएस इंटर ट्रस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। इसमें सीईटी की टीम ने अपने सभी नॉकआउट मैच में जीत हासिल कर 6 अंक हासिल किए। तीन मैच में दो में जीत हासिल कर आईपीएस की टीम 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। चार टीमों के बीच इन्हीं दोनों टीमों के बीच शुक्रवार (4 अप्रैल) को टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ। सीईटी के कप्तान रोहित गंगवार ने टास जीत कर आईपीएस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आईपीएस ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए। इसमें कैफ जूनियर (27 रन, 18 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का), कप्तान कैफ (30 रन, 29 गेंद, 5 चौके), मोज्जम अहमद (27 रन, 26 गेंद, 3 चौके), मोहित राजपूत (15 रन, 19 गेंद, 1 चौका) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जीत के लिए 150 रन का पीछा करने उतरी टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही सीईटी की टीम का पहला विकेट पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही अभय के रूप में गिर गया। प्रशांत चौहान दूसरे ओवर में आउट हुए। 11 ओवर में सीईटी की आधी टीम 41 ओवर में पैवेलियन लौट गई। लेकिन एक तरफ गिरते विकेटों के बीच सूर्य प्रताप सिंह ने धैर्य नहीं खोया और विकेट पर जमे रहे। दूसरे छोर पर आकाश ने उनका साथ निभाने की कोशिश की। जिससे सीईटी को फिर से जीत की उम्मीद दिखी, लेकिन 17वें ओवर में आठवें विकेट के रूप में सूर्य (31 रन, 36 गेंद, 2 चौके) के आउट होने के बाद यह उम्मीद की लौ भी बुझ गई। सीईटी की पूरी टीम 18.2 ओवर में 110 रन ही बना सकी। नतीजा आईपीएस ने 39 रन से फाइनल मैच जीत कर एसआरएमएस इंटर ट्रस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सीईटी की ओर से आकाश ने नाबाद 26 रन (14 गेंद, 5 चौके) की पारी खेली। हर्षित शर्मा (18 रन, 9 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) ने आक्रामक खेल दिखाया। टूर्नामेंट में एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति , ट्रस्ट सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति , सीईटी के प्रिंसिपल डा.प्रभाकर गुप्ता, आईएमएस के प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला ने आईपीएस के कप्तान कैफ को चैंपियन ट्राफी प्रदान करने के साथ मैन आफ द मैच, मैन आफ द टूर्नामेंट, बैट्समैन आफ द टूर्नामेंट, बालर आफ द टूर्नामेंट, फील्डर आफ द टूर्नामेंट रहने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान करने के साथ सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए। देव मूर्ति जी व आदित्य मूर्ति ने विजेता टीम को बधाई देने के साथ ही सभी खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आईपीएस की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, डा.सोवन मोहंती, मेडिकल कालेज के डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार, आईपीएस के डीएसडब्ल्यू डा. शिवांग चौधरी, क्रिकेट कोच मनीष सिंह, अनुज शर्मा, यूसुफ अंसारी, नितिन सक्सेना, शंकरपाल सहित सभी फैकल्टी व स्टाफ मौजूद रहा।




















































































