लखनऊ। पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से प्रभावी जीत दर्ज करने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स टीम अपने घर में जीत के साथ आगाज करने उतरेगी। यहां टीम का सामना पंजाब किंग्स से होगा, जो पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराने के बाद बुलंद हौसले के साथ चुनौती देगी। बीते दिनों इकाना स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में लगे रनों के अंबार को आधार माना जाए तो आईपीएल मुकाबले में भी बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि पूर्व अनुभवों को देखते हुए गेंदबाजों की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता है।विदेशी खिलाड़ियों के भरोसे एलएसजी निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और डेविड मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाजी लाइनअप से सजी लखनऊ की बल्लेबाजी कागजों में बेहद मजबूत दिख रही है। टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला पिछले दो मैचों में खामोश रहा। ऐसे में पंजाब के खिलाफ उनसे टीम प्रबंधन को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। चोटिल गेंदबाज मोहसिन खान की जगह आखिर में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर ने पहले दाे मैचों में छह विकेट अपनी झोली में डालकर चयन को सार्थक किया है। बावजूद इसके मयंक यादव और आकाशदीप के न होने से टीम का गेंदबाजी विभाग कमजोर नजर आ रहा है, जबकि रवि बिश्नोई अभी तक असरदार नहीं दिखे हैं और काफी महंगे साबित हुए हैं। मौजूदा स्थिति में टीम प्रबंधन का दारोमदार बल्लेबाजों के ऊपर रहेगा। खासतौर पर इनफार्म निकोलस पूरन से एक और बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा सकती है, जबकि मार्श और मिलर भी टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स में टी-20 फाॅर्मेट के मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल के अलावा भारत के अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। इसके अलावा हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस भी लखनऊ के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं, जो पहले तीन सत्रों में एलएसजी के लिए खेल चुके हैं और टीम की खामियों से भलीभांति परिचित हैं। टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन की तूफानी पारी खेलने वाले कप्तान श्रेयस लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाकर एक और बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।