असरासी स्कूल में वार्षिकोत्सव, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता औऱ पुरस्कार वितरण समारोह हुआ
बदायूं। श्री दाताराम मैमोरियल इंटर कालेज ललुआनगला, असरासी में वार्षिकोत्सव एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं और सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि बच्चे श्रेष्ठ ज्ञान अर्जित करें। शिक्षा से तकदीर और तस्वीर बदलेगी।

विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि बच्चे योग्य, अनुभवी बनें और अपनी प्रतिभाएं निखारें। राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें।
स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का तप बच्चों के जीवन को अलौकिक प्रकाश और सुगंधित उल्लास से भरता है। प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय रेवा की कुमारी सलोनी पुत्री हरिसिंह ने प्रथम, संविलियन विद्यालय मल्लामई के राहुल पुत्र जवर सिंह ने द्वितीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय भदसिया के
हिमांशु शाक्य पुत्र सुरेन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डाक्टर अशोक कुमार शाक्य ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रबंधिका मोरकली शाक्य, विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, विधायक हरीश शाक्य, डायरेक्टर माधव शाक्य, कैप्टन गजराज सिंह कालेज के प्रबंधक अमरदीप शाक्य, उमाशंकर शाक्य, ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र राजपूत, कामनी रानी, किरन शाक्य, प्रधानाचार्य अजब सिंह, जगपाल ने बच्चों को सम्मानित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
इस मौके पर आशाराम, चंद्रपाल शाक्य, हुकुम सिंह, ऋषि पाल, मोहकम सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, हरविलास शाक्य, जुगेंद्र पाल, राजीव कुमार, निशा, संगीता कुमारी, जगतपाल आदि मौजूद रहे।
संचालन डा.जुगल किशोर और मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।













































































