बरेली। ब्लॉक भुता के कम्पोजिट विद्यालय नाँद अलगनी के प्रांगण में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया और बताया कि शिक्षा से सफलता के सभी द्वार शिक्षा से ही खुलते हैं। शिक्षित व्यक्ति को समाज में सम्मान मिलता है इसलिए सभी बच्चे प्रतिदिन विद्यालय समय से आएं और पढ़ लिखकर कामयाबी का रास्ता चुने। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से स्वच्छता संदेश, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ और शारदा अभियान से संबंधित संदेश दिया। इस मौके पर प्रतिभा सिंह,सल्तनत मलिक,विभूति सिंह,सोनी सागर,मिथिलेश, रमनीष चौहान और और ग्राम वासी पर विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद रहे।