वजीरगंज । बीती रात कुछ हमलावरों ने सरकारी लाइसेंस पर हो रही अफीम की खेती में जमकर तांडव किया । आवाज़ पर जब चौकीदार ने पहुंचकर विरोध किया तो उसकी पिटाई लगाई एवं बंधक बनाकर अफीम के डोंडा भरकर ले गए । पीड़ित पक्ष ने घटना की जानकारी देकर मुक़दमा दर्ज कराया है । ग्राम मकरंदपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के समीप छरचू मार्ग पर जाबिर हुसैन पुत्र जान मुहम्मद की खसरा 190 में अफीम की खेती होती है । रात्रि में खेत की रखवाली कर रहे इक़बाल पुत्र मुहम्मद हुसैन निवासी ग्राम मकरंदपुर जब सो रहा था तो कुछ लोगों ने इक़बाल की पिटाई की जिससे उसके कई जगह गुम चोटें व पैर में फ्रैक्चर आया है । हमलवार ने बाद में इक़बाल को बंधक बनाकर खेत से अफीम के डोंडा कट्टे में भरकर फरार हो गए । इक़बाल के बयान पर जाबिर हुसैन ने थाने पर धारा पुत्र सोरन सिंह व मूछि पुत्र महिपाल व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । इधर पुलिस ने इक़बाल का मेडिकल कराकर मुक़दमा दर्ज कर लिया है । आरोपी मौके से फरार हैं ।