कुंवरगांव । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पर्व के तहत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिले में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की। बदायूं के जिला अध्यक्ष पद को लेकर काफी दिनों से अटकलें चल रही थी जो आज रविवार को साफ हो गई भाजपा पार्टी ने राजीव गुप्ता को एक बार फिर से तीसरी बार जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है जहां रविवार को दोपहर बाद जिलाध्यक्ष का पद घोषित होते ही नगर पंचायत कुंवरगांव में भी भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई । जहां उनके समर्थकों ने नगर के मुख्य चौराहे पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और आतिशबाजी चलाकर खुशी मनाई ।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षपति अरविंद रावत ने कहा कि पार्टी द्वारा जिलाध्यक्षों के चयन में सामाजिक संतुलन और समावेशी भावना को प्राथमिकता दी है। भाजपा का उद्देश्य सभी जिलों में हर वर्ग और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना है।इस अवसर पर चैयरमेन पति अरविंद रावत , पूर्व चेयरमैन शीतल गुप्ता व पूर्व चेयरमैनपति संजय गुप्ता , पुत्तूलाल गुप्ता लालू सभासद ,हनी मिश्रा आदि मौजूद रहे पूर्व चेयरमैनपति संजय गुप्ता को जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता का करीबी माना जाता है ।