बदायूं। कुमारतनय वैश्य सभा की ओर से होली मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से मनाया गया। वैभव लॉन में समस्त कुमारतनय वैश्य बंधुओ ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर होली मिलन समारोह उत्साह पूर्वक मनाया। कुमारतनय वैश्य सभा के होली मिलन समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर सूर्य प्रकाश आयुर्वेदाचार्य ने की। मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुप्ता बरेली तथा पूर्व महासभा अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश कुमार गुप्ता काशीपुर महासभा अध्यक्ष के रूप में दायित्व पूर्ण किया। होली मिलन कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने स्वजाती बालक बालिकाओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका मन जीत लिया विशेष कर होली गीतों ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में बदायूं के अलावा उझानी ,बरेली ,पीलीभीत, काशीपुर , बिलारी आदि से स्वजातिय बंधुओ ने उपस्थित होकर होली मिलन समारोह की शोभा को बढ़ाया। होली मिलन समारोह में सभा अध्यक्ष शैलेंद्र प्रकाश वैश्य, मंत्री संदीप वैश्य ,कोषाध्यक्ष किशोर वैश्य के अलावा मंच संचालक अमर वैश्य, शांतनु वैश्य ,भोजन व्यवस्था अनिल कुमार जी (बर्तन वाले) गोविंद वैश्य, त्रिगुण वैश्य, जीतू वैश्य सागर वैश्य, विशाल वैश्य,अनिल जी (बताशे वाले) अरविंदकांत वैश्य ,क्षितिज वैश्य, राजी गुप्ता, सुनील वैश्य इसके अतिरिक्त युवा संगठन अध्यक्ष पल्लव वैश्य ,मंत्री प्रखर वैश्य, आदि की पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रायोजकों को तथा आए हुए अतिथियों का माला व पटका पहनकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभा अध्यक्ष द्वारा आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम आयोजक *कुमारतनय सभा तथा सहयोगी संस्था कुमारतनय महिला सभा, कुमारतनय युवा संगठन, कुमारतनय आपदा समिति, कुमारतनय महिला युवा संगठन का विशेष सहयोग रहा।