बरेली। तीसरी वाहिनी, भारतीय सीआरपीएफ 090 बटालियन द्वारा आरबीएमआई कॉलेज, बरेली में छात्रों के लिए सैन्य एवं सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु एक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्री पवन सिंह, सेनानी, तीसरी वाहिनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप सेनानी/जीडीओ, हरिविद सिंह सहित अन्य सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे। आरबीएमआई कॉलेज बरेली के डॉ. रितेश अग्रवाल, डॉ. हरीशिव शर्मा और डॉ. मधुर सक्सेना भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए हथियारों की प्रदर्शनी, 81 एमएम मोटर प्रदर्शनी एवं स्निफर डॉग प्रदर्शन का आयोजन किया गया। छात्रों ने इन गतिविधियों में बड़ी उत्सुकता दिखाई और बल के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को भारतीय सीआरपीएफ 090 बटालियन द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई, जिससे उनमें देशभक्ति की भावना जागृत हुई। कार्यक्रम की सफलता के लिए आरबीएमआई कॉलेज के शिक्षक, छात्र और छात्राओं ने तीसरी वाहिनी का आभार व्यक्त किया।