बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना स्वामी विवेकानंद इकाई के स्वयंसेवक एवं एमकॉम अंतिम सेमेस्टर के छात्र पंकज पाल को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मेडल पहनकर सम्मानित किया तथा होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गणतंत्र दिवस 2025 के राजधानी दिल्ली में सम्पन्न परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना के दल में उत्तर प्रदेश से छः छात्र एवं छः छात्राएं चयनित होकर शामिल हुए थे। बारह सदस्यीय एनएसएस स्वयंसेवियों के सम्मान के लिए बीते सप्ताह राजभवन लखनऊ में शिष्टाचार भेंट और आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें पंकज पाल को आमंत्रित किया गया था। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पंकज पाल उत्तर प्रदेश राज्य से चयनित कुल छः छात्रों में शामिल थे। पंकज ने एक महीने के प्रशिक्षण के बाद परेड में शामिल होने का अवसर प्राप्त किया था। प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बतरा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, एनसीसी की प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ संजीव राठौर, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार, डॉ ज्योति बिश्नोई सहित सभी प्राध्यापको ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।