फतेहगंज पश्चिमी । इस साल चौदह मार्च होली के दिन रमजान के जुमे की नमाज होने से पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शरारती तत्वों पर नजर रखने के साथ ही मिश्रित आबादी वाले इलाकों में होली के रंग खेलने के दौरान रमजान माह में जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। इन दोनों पर्वों को सकुलश सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस लिया है। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के साथ ही मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर विशेष फोकस के साथ ही सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। खुफिया विभाग भी होली और रमजान में जुमे की नमाज एक दिन होने के कारण मस्जिदों के आस पास समेत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने पर खास जोर दे रहा है। इस बार चौदह मार्च को जब हर तरफ होली के रंगों के साथ ही गुलाल और अबीर की बौछार चल रही होगी तो उसी समय रमजान के मुबारक महीने में जुमे की नमाज भी अता की जाएगी। इस अद्भुत संयोग ने पुलिस और प्रशासन की धड़कन अभी से बढ़ाते हुए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। खुफिया विभाग के माध्यम से पिछले सालों के दौरान होली पर हुए विवादों का पूरा ब्यौरा तलब करने की कवायद शुरू कर दी गई है। संवेदनशीलता के साथ ही पुलिस और प्रशासन की चुनौती को कई गुना बढ़ा दिया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस को सतर्कता बढ़ाते हुए पूरे शांतिपूर्ण ढंग में दोनों पर्व संपन्न कराने की कड़ी हिदायत जारी कर दी है। होली पर्व के ही दिन रमजान के जुमे की नमाज होने के कारण पुलिस टीम ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। होली के दिन पूर्व में हुईं घटनाओं का ब्यौरा एकत्र करने के साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर विशेष चौकसी के साथ ही शरारती तत्वों पर खास फोकस रखा जाएगा। थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने दल बल के साथ मिश्रित आबादी व सभी मस्जिदों का मुआयना किया और दोनों समुदायों के लोगों से होली व जुमे की नमाज आपसी भाईचारे व सौहार्द से मनाने की अपील की।