डीएम ने मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में फीडबैक लिया और उनकी परेशानियों को ध्यान से सुना

बरेली। जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों की समस्याओं को सुना। उन्होंने विशेष रूप से बच्चा वार्ड का दौरा किया और भर्ती बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।अस्पताल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी रविंद्र कुमार अस्पताल के विभिन्न वार्डों में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का आकलन किया। उन्होंने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ से मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावा, अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मरीजों से सीधे बातचीत कर जानी समस्याएं डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने मरीजों से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में फीडबैक लिया और उनकी परेशानियों को ध्यान से सुना। मरीजों ने दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों की समय पर मौजूदगी और अन्य चिकित्सा सेवाओं से जुड़ी अपनी राय साझा की।

निरीक्षण के दौरान डीएम फार्मेसी दवा वितरण कक्ष में भी पहुंचे, जहां उन्होंने बाहर खड़े मरीजों से सीधे बातचीत की। उन्होंने मरीजों से पूछा, “क्या आपको सभी जरूरी दवाइयां मिल रही हैं?” कई मरीजों ने शिकायत की कि उन्हें कुछ दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। इस परटी डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फौरन निर्देश दिया कि अस्पताल में सभी जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को बाहर से दवा न खरीदनी पड़े बच्चा वार्ड में बच्चों से की मुलाकात निरीक्षण के दौरान डीएम रविंद्र कुमार बच्चा वार्ड में भी पहुंचे। उसके बाद जिलाधिकारी टीवी वार्ड की तरफ पहुंचे जहां उन्होंने टीवी वार्ड में साफ सफाई करने और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए उन्होंने मरीजों से पूछा कि अंडा दूध मिल रहा है उन्होंने डॉक्टर अलका शर्मा से टीवी वार्ड को सुंदर बनाने के निर्देश दिए निरीक्षण के समय उनके साथ डॉक्टर हरपाल सिंह सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह डॉक्टर एल के सक्सेना आदि उपस्थित रहे।