बरेली। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूरन सिंह कश्यप के नेतृत्व में अमर शहीद जूब्बा साहनी जी के चित्र पर पुष्प आर्पित कर जूब्बा साहनी हमारे बीच सदा सदा के लिये अमर रहे। निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा अमर शहीद जूब्बा साहनी के जीवन पर प्रकाश डाला एव प्रदेश सचिव ईश्वर दयाल कश्यप ने बताया हमारे समाज के ऐसे योद्धा थे जो देश के हित मे हस्ते हस्ते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया ऐसे महान व्यक्ति का हमारे संविधान में नाम अंकित किया जाए और समाज को इनके पद चिन्हों पर चलकर सिख लेनी चाहिये। कार्यक्रम में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद , राष्ट्रीय एकता परिषद जिला अध्यक्ष गणेश कश्यप ,पार्टी के पद अधिकारी ओमकार कश्यप,लालाराम कश्यप, दिनेश पाल कश्यप,ओम कश्यप नरेंद्र कश्यप ,नत्थू लाल ,प्रेमपाल कश्यप, रामचंद कश्यप, प्रेमचंद कश्यप , सावित्री कश्यप, उषा कश्यप, संतोष कश्यप, हेमंत कश्यप, सिरदर्थ वर्मा ,सवीर अली सन्त कुमार,पुष्पाल ,भूपकिशोर सुख पाल अनिल कश्यप आदि उपस्थित रहे।